OYO kya hai ? What is oyo ?

OYO is a hospitality company that offers affordable and standardized accommodations to travelers across the world. It was founded in 2013 by Ritesh Agarwal and has its headquarters in Gurugram, India.

OYO started as a budget hotel aggregator in India and has since expanded its operations to several other countries, including the United States, China, Japan, and Europe. The company operates on a franchise model and partners with independent hotels to offer standardized services to customers.

OYO has diversified its offerings and now includes a range of properties such as hotels, homes, and resorts. The company aims to provide a consistent and reliable experience to its customers through the use of technology and innovation. OYO has received significant funding from various investors, including SoftBank, Sequoia Capital, and Airbnb.

2013 में अस्तित्व में आयी से कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल है । OYO एक होटल नेटवर्क कम्पनी है ।कस्टमर को सस्ते में अच्छे होटल से कनेक्ट करने का काम करता है | लगभग 80 से अधिक देशों में आपने बिज़नेस के विस्तार के साथ $8billion की यह कम्पनी बन गई है ।

OYO Business model ! कैसे काम करती है ?

OYO एक ऑनलाइन सर्विस देता है । अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म पे होटल प्रॉपर्टी को जोड़ता है और उसके होटल की सेल कराता है बीच में कुछ कमीशन लेता है ।OYO mobile App के माध्यम से कस्टमर ऑनलाइन आसानी से होटल की बुकिंग कर पाते हैं ।

OYO से क्या फ़ायदे हैं ?

Hotel में लोग पहले भी ठहरते थे । लोगो को होटल की ज़्यादा आईडिया नहीं था काहा -काहा ढूँढे ऐसे में उनको अपने लोकेशन पे जैसा होटल मिलता था उसी में गुजारा करने होते थे ।यानी अधिक से अधिक रुपया के बावजूद भी अच्छी रूम नहीं मिल पाती थी । OYO के आने से लोग किसी जगह जाने से पहले ही अपने पसंदीदा रूम की बुकिंग कर पाते हैं ।अच्छी रूम होने की पूरा बिस्वाश मिलता है ।

जैसे कस्टमर को फ़ायदे होते है वैसे ही होटल प्रॉपर्टी मलिक जिसके होटल तक कोई कस्टमर पहुँच नहीं पाते थे , जिसकी संख्या अधिक बढ़ने लगी यानी दूर -दूर से लोग होटल तक पहुँच पाते हैं ।इसमें से 29% commissions OYO रखता है । ईस्प्रकार देखें तो एक OYO से तीनों (Customer,Hotel Poperty, OYO company )को फ़ायदा है !

हाल ही में OYO की बिश्वास कम क्यों हो रहा है ?

पिछले 1साल से OYO कम्पनी आपनी बिश्वास खोते जा रहा है ।Online OYO rooms Booking के बावजूद होटल प्रॉपर्टी उतने प्राइस में रूम देने से साफ़ माना के दे रहा है । इस इस्थिति में oyo के तरफ़ से बिसेस सहायता भी नहीं मिल रही । जिससे धीरे – धीरे OYO अपने किए को गवा रहा है ।

oyo rooms

Saste me rooms kaise book karen |oyo rooms booking .

500₹ से भी कम तक oyo 23 घंटे के लिए सस्ते में अछे रूम देता है ।आप किसी भी शहर में जाने से पहले उस location को oyo app में सर्च कर के वहाँ के लिये आसानी से रूम की बुकिंग के सकते हैं ।

https://share.oyorooms.com/RAHUGD9BRA?sp=ios। दिये गये लिंक से oyo का ऐप डाउनलोड के लेंगे फिर अपने लिये किसी भी लोकेशन पे होटल रूम की बुकिंग के पायेंगे सबसे सस्ते रेट पे ।

oyo room booking online

Saste me oyo kaise book karen :-click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *