260₹ मे AC Room Booked|| How to book rooms with mobile.OYO hotel kaise booking karen mobile se

How to book rooms with mobile. sabse sansta rooms kaise booked karen .Mobile se oyo room kaise booked kren.Online hotel booked krnewala app|| 260₹ me AC room . Online oyo booking process.

Online hotel booking is a convenient and easy way to reserve accommodations for your travel needs. There are numerous websites and apps that offer online hotel booking services, such as Expedia, Booking.com, Agoda, TripAdvisor, and many others.

To book a hotel online, you need to follow these simple steps:

  1. Choose a hotel booking website or app that you prefer.
  2. Enter the name of the city or town you plan to visit and your travel dates.
  3. Select the type of accommodation you prefer, such as a hotel, hostel, resort, or vacation rental.
  4. Use filters to refine your search results based on price range, amenities, location, or ratings.
  5. Browse through the available options and select the one that meets your requirements and budget.
  6. Review the booking details, such as the room type, price, and cancellation policy, before making the reservation.
  7. Provide your personal and payment details to confirm the booking.
  8. Receive a confirmation email or message with the booking details and check-in instructions.

Make sure to read the terms and conditions carefully before making the reservation to avoid any inconvenience later. Also, consider reading reviews and ratings from other travelers to get an idea of the quality of the accommodation and the services provided.

Online sabse sasta Room kaise booked kren. सबसे आसनी से ।

How to book rooms with mobile.

अपने mobile से online app के मध्यम से आसानी से रूम booked कारा सकते हैं बिना पहले पैसे दिए। 200-1000₹ तक AC Room जिसे offline book करने पे 2500-6000₹ तक देने होते हैं ।आप इतने सस्ते मे बिना advance दिए अपने location पे बूक करा सकते हैं ।आपको एक बूकिंग I’d मिलेगी जिससे आप वहाँ जा कर अपना बूकिंग I’d से अपना रूम ले सकेंगे । OYO ने सबसे सस्ता रूम देने की एक बिसेस शुरुआत किया । कोई भी आसानी से OYO के app से online booking के सकता है।

OYO room kaise book kare ? OYO app

1st :- Android phone के playstore या iPhone के app store से OYO का app install कर लेंगे ।

2nd:- आपने mobile no से आसनी से लोगिन के लेंगे और आपने नाम के साथ profile बाना लेंगे ।

3rd :- search मे आपने city के नाम से search के लेंगे , उसके नज़दीकी सारे hotel show होने लगेंगे । aapne अनुसार दूरी दिया रहेगा ,hotel price होगा , hotel की rating होगा , आपने CD अनुसार अच्छा hotel चुनेंगे और बूक लेने का दो तारिका हाई . Pay &book 2nd Book&payhotel आप आपने सुविधा आनुसर बूक के लेंगे ।How to book rooms with mobile

Hotel book करने के लिए आपको App download करना होगा।

Oyo se hotel book Kaise Kare in Hindi

OYO बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गया है इसका मुख्य कारण है कि यहाँ पर आपको Cheap Rate में Hotel मिल जाता है जो आपको ओर कहीं नही मिलता है Oyo से hotel book करना बहुत ही आसान है. आजकल प्रत्येक location पर आपको oyo hotel मिल जाएगा।इसमें एक ख़ासियत यह है कि आप Hotel room की Photo और Rating देखकर आसनी से बुक कर सकते है.

Oyo से hotel book करने के लिए सबसे पहले app को download करेंगे। Download हुए App को signup करें इसके लिए आप अपने mobile number से Account create कर सकते हैं

आपको अपना mobile number डालना है जैसे ही आप number डालते है फिर आपके पास OTP आएगा। अब OTP fill करना है OTP डालते ही आपका account बन जाएगा।

अब Account बनने के बाद आप आप Oyo के homepage पर आ जाएँगे फिर उसके ऊपर Search bar में आप आपने area कि location डालिए जहाँ आपको Hotel book करना है

आप Nearby पर भी click कर सकते हैं जहाँ पर खड़े है उसके आस पास कि सारी hotel की listy show हो जायेगी।

उसके बाद आपके सामने उस Area की सारी hotel की list दिखाई दे जाएगी।

इसमें आपको hotel Room की photo और price दोनो दिखाई देगी अब अपने पसन्द का hotel select करें।

Hotel select करने के बाद आपको check-इन और check-out पर Date select करना है।

अब आपको जीतने Person रहना है उतने select करें

आप maximum 3 person select क़र सकते है अगर आपको इससे ज़्यादा लोग Add करने है तो आपको दूसरा Room select करना होगा. फिर Done पर tap कर।

अब आपको Last में Pay rest later / Pay now to book पर click करना है।

फिर आपका hotel Booking confirm हो जाएगा । आपके पास hotel Booking क़ा SMS भी आ जाएगा । उसमें आपको सारी detail दी गयी होगी जो आपने hotel booking क़े समय fill करी थी.

Note:- आप payment online भी कर सकते है और hotel में भी कर सकते है।

दोस्तो ये तो हो गई की आप oyo होटल कैसे बुक कर सकते है,। अब आप दिमाग में आ रहे होंगे की अगर हम Couple हैं तो Oyo कैसे बुक कर सकते है।

तो चलिए आपको इसके बारे में भी बारी बारी से बताते है।

Unmarried Couple hotel book Kaise Kare

अब Unmmarried couple भी आसानी से hotel book कर सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के क्योंकि OYO company ख़ास आपके लिए यह Service लाया है. OYO चाहता है कि Couple को बिना किसी परेशानी के Room available करा सके और Unmarried couple को अपने partner क़े साथ कुछ वक़्त बीता सके।

Oyo से Unmarried couple के लिए Room ढूँढना बहुत आसान है बस आपको Oyo app की website या Oyo app पर जाना है और Relationship mode को update करना है। 

OYO RELATIONSHIP MODE KAISE ON KARE

सबसे पहले oyo app open करें

अब Right side में 3 line पर tap करें

उसके बाद अपने नाम पर tap करें। 

अब Releationship mode को On करें।

फिर niche scroll करें अब अपने दोनो कि id के हिसाब से city का नाम डालें।

उसके बाद save पर tap करें

अब अपनी location क़े हिसाब से hotel search करते है तो आपके सामने वो ही hotel दिखाई देंगे जिनमे Couple Allow है अब आसनी से Hotel book कर सकते है

Online hotel book kaise kren |

Online Hotel अपने फ़ोन से OYO ऐप के माध्यम से सबसे सस्ते में बुक के सकते हैं अपने आवश्यकता के किसी भी शहर में । दिए गये लिंक से – Click Here आसानी से ऐप को इंस्टॉल के पाएँगे और सबसे सस्ते में bookin के पाएँगे ।

OYO Complaints number :-

Booking के बाद किसी भी प्रकार की शिकायत की समाधान आसानी से दिए हुए नो. 9313931393 (OYO Customers care )पे कॉल के समाधान पा सकते हैं।

https://youtu.be/4UNHDnQticg For more information

Hotel booking process online in hindi

OYO Hotel kaise booking karen sabse sasta .

Unmarried Couple in OYO/ Right to privacy.

 कई बार अंड मैरिड couple को जगह जगह पर टॉर्चर kiya जाता है। ऐसा बताया जाता है कि आप यह ग़लत कर रहे हैं, इसलिए आप पर क़ानूनी कार्रवाई होगी ॥इस प्रकार से वह couple डर जाते हैं और उनकी हर एक बात मानने को तैयार हो जाते हैं और इसी का ग़लत फ़ायदा police department उठाती है।

OYO hotel जो ख़ासकर couple friendly ke लिए famous है और इस प्रकार अधिक से अधिक couples OYO hotel में जाते हैं। और कई couples जानत जाने से डरते भी है क्योंकि उन्हें कई एक video में दिखाया जाता है कि couples के साथ छापे मारे जाने की कहानी। hotel के उनके room में छापे द्वारा उस couple को पकड़कर उन्हें ग़लत साबित kiya जाता है police के द्वारा॥सबसे पहले तो इस प्रकार की दिखाई गई video एक मिथ्या होती है यानी की Fake होती है ,क्योंकि क़ानूनी तौर पे police department को पता होता है कि ये उनका अधिकार है याने की संवैधानिक तौर पे इसे Right to privacy बोला जाता है।

Right To privacy :- निजता का अधिकार प्राकृतिक के अधिकारों के सिद्धान्त पर लागू होता है। इस तरह से हमारी निजी जानकारियों की raksha प्रदान करने के लिए यह क़ानून बनाया गया है । Article-21 सामविधान के भाग -3 के अनुच्छेद-21 में भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को “जीवन और स्वतंत्रता “ का यह मौलिक अधिकार दिया गया है।

यह मौलिक अधिकार भारत के रहनेवाले प्रत्येक नागरिक आपने जीवन/प्राण रक्षा हेतु समस्त जानकारी निजी रूप से रखना मौलिक अधिकार है ।

अगर आपको कोई परेशान करता है तो आप उससे आपने Right to privacy के बारे में कहेंगे कि हमें सामविधान के artical -21 से यह अधिकार प्राप्त है और आप हमारे बीच ऐसे हस्ताछेप नही कर सकते ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *