Gram panchayat work report || पंचायत की कार्य की सही जानकारी समझे ।

Table of Contents

Gram panchayat word details in hindi ,e-gramswaraj website and app details पंचायत में हो कार्य के लिए कितने पैसे आए कैसे जानकारी प्राप्त करें।

Gram panchayat work report गाँवों के कार्य की जानकारी।

Gram panchayat work report – लोकतांत्रिक देश में जनता को मालिकाना हक़ होता है ऐसे में किसी भी कार्य की जनजाति को सरकार को सबके समक्ष साझा करने होते है । ग्राम पंचायत में कौन से काम हो रहे हैं जिसके लिए कितना पैसा आया जिसकी जानकारी सरकार सबके साथ ऑनलाइन माध्यम से e-gramswaraj website और ऐप में माध्यम से सबके समक्ष साझा करती है ।

Gram panchayat work report kaise dekhe किसी भी वर्ष का पंचायत कार्य की जानकारी ।

ऑनलाइन मोबाइल ऐप या website के माध्यम से अपने पंचायत में कार्य के लिए आए पैसे की पूरी जानकारी देखने के लिए e-gramswaraj के पोर्टल पे ऑनलाइन देख सकते हैं । यदि website के माध्यम से देखना चाहते है तो www.egramswaraj.gov.in की वेब्सायट पे देख सकते हैं । egramswaraj नाम से मोबाइल एप से देख सकते है इसकी यूज़र interface बहुत आसान है ।

eshram card online kaise banaye

e-gramswaraj mobile aap मोबाइल से पंचायत रिपोर्ट कैसे देखें ?

Android or ios किसी भी प्रकार के फ़ोन से आसानी से download के सकते हैं । android फ़ोन के लिए Play Store और IOS के लिए ऐप स्टोर में ये application egamswaraj के नाम में मिलेगा ।

e-gramswaraj app se panchayat report kaise dekhen ?

1.App ko install kr len

2. App को ओपन करें और पूरी details भरें । जैसे – ज़िला परिषद का नाम (ज़िला),पंचायत समिति का नाम(ब्लॉक) , ग्राम पंचायत का नाम

3.Approval plans select

Approved activities

4.Select financial year and get ppanchayat work report with work name details

ग्राम पंचायत में कितने पैसे आये और क्या काम हुवे पूरी जानकरी वीडियो में |

https://youtu.be/okk-yvFw9lY

Gram panchayat ki sikayat kaha karen

ग्राम पंचायत से सम्बंधित कई पदाधिकारी होते है । पर कहा पे शिकायत करना सही रहेगा ये बात समझ नही आती । त्रिस्तरीय पंचायती राज बेवस्था है 1. ज़िला पंचायत या ज़िला परिषद जिसके अधिकारी DPROहोते हैं 2. Block panchayat ya panchayat samiti जिसके अधिकारी होते हैं BPRO 3. ग्राम पंचायत जिसके अधिकारी होते है ग्राम पंचायत सचिव जिसे पहले ग्राम सेवक नाम से जाना जाता था । सम्बंधित अधिकारियों के पास शिकायत करने के बाद भी समस्या को यदि गम्भीरता से नही सुना जाता तो उस भ्रष्टाचारों में सबकी सहमति प्रतीत होती है ऐसे में शिकायत ज़िला अधिकारी के पास कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *