आसानी से पोस्टर कैसे बनाए मोबाइल से ?

मोबाइल से पोस्टर बनाने का कई तरीक़ा है परंतु हम बताने वाले है ऐसी तरीक़ा जिस्से कोई भी आसानी से मिनटो में आपने मोबाइल से किसी भी प्रकार का बैनर बन लेगा । अक्सर पर्व त्योहार पे लोग अपने फ़ोटो के साथ सुभकामनाएँ देना चाहते हैं । खाश के राजनीतिक से सम्बंधित व्यक्ति को तो पैसे खर्च के के भी ऐसे समाये समए पर बैनर बनवाने होते हैं । तो आइए सीखते हैं कि आसानी से बैनर कैसे बनाये ।
1 . सबसे पहले आपने मोबाइल के play store से एक आप download करें जिसका नाम है Pixel lab |
इस एप में बहुत से tool हैं जिस्से आपने आपने मन चाहे डिज़ाइन आप बना सकते हैं ।
2. आसानी से बैनर बनाने के लिए Google से background को सबसे पहले download के लें ।
ये background किसी त्योहार या बधाई का जैसा आप चाहे वैसा मिल जाएगा ।
3. उस background वो अपना फ़ोटो और details लगायें ।फ़ोटो का background आसानी से हटा लें
4. photo का background हटाने के लिए दिए हुए लिंक पे आसानी से हटा सकते हैं ।
https://www.remove.bg/ Remove Background