Reliance jio part time job

Reliance jio part time job.work from home jobs2023

reliance jio work from home jobs 2023 जिओ पार्ट टाइम जॉब 2023

Reliance jio part time job/ work from home job in 2023 :- दोस्तो आज के समय में jio को कौन नहीं जानता है , वर्त्तमान समय में रिलायंस जिओ टेलिकॉम कंपनी में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है ,सबसे ज्यादा उपभोक्ता जिओ के पास ही हैं। जिओं ने हाल में ही भारत के सभी अलग -अलग राज्यों ,शहरों और गावों में 7719 पदों पर पार्टटाइम तथा फुलटाइम freelancer -sales associate जॉब्स निकाली है।Reliance jio part time job.

अगर आप भी इंडिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ के साथ जुड़कर घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आप यह काम अपने घर से बैठे कर सकते है इसके लिए आपको किसी हुई प्रकार के ऑफिस में या कही भी जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी ये fully work from home job हैं। अगर आप कम पढ़े -लिखें हैं या ज्यादा पढ़े हैं , किसी प्रकार की नौकरी या काम कर रहे हैं तो भी आप जिओ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स  पार्ट टाइम में करके 10000 -25000 रुपये आसानी से कमा सकते है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और पूरी जानकारी नीचे बताई गई है। 

Jio Work From Home Jobs Eligibility & Qualification

 इस job को करने के लिए सबसे पहले आपको ज्यादा पढ़े -लिखे होने की खास आवश्यकता नहीं है बस आपको बात करने का तजुर्बा पता होना चाहिए चाहे वो हिंदी में या english में या अन्य कोई भाषा जो आपको बिलकुल अच्छे से बोलने आता हो। अगर आपको बात करना आता है और आप आठवीं पास हैं तो भी अप्लाई कर सकते है।

  • jio work from home jobs करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • आपके पास एक रिज्यूम होना चाहिए ,जिसे अपलोड करना होता है

jio work from home jobs apply 

जिओ वर्क फ्रॉम होम जॉब्स ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –Reliance jio part time job

  • जिओ कैरियर्स की ऑफिसियल वेबसाइट careers.jio.com पर जाये।
  • जॉब खोजें
Reliance jio part time job
  • select function में freelancer -sales associate चुनें, अपना location चुनें और search बटन पर क्लिक करें
  • आपके लोकेशन पर कितनी जॉब्स उपलब्ध है दिखाई देगी आपको उसी पर क्लिक करना है
  • apply now पर क्लिक करें
  • अगर आपने अबतक अकाउंट नहीं बनाया है तो new user पर क्लिक करें
  • अपना ईमेल आईडी ,पासवर्ड ,फर्स्ट नाम और लास्ट नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर confirm करें
  • फिर ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें फिर यह पेज आएगा
  • अब आपको एक -एक करके सभी डिटेल्स को अच्छे से भरना है और सबमिट कर देना है

सभी डिटेल्स सबमिट करने के बाद फिर से वापस आये और वही वैकेंसी चुने ,लोकेशन चुने सर्च करके अप्लाई कर देना है आपका फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा और कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर जिओ की तरफ से एक मैसेज मिल जायेगा। जिसमे jio careers एप डाउनलोड करने को कहा जायेगा।

ऑनलाइन एग्जाम कैसे दें

फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद एक ऑनलाइन ही एग्जाम देना होता है

प्लेस्टोर से जिओ कैरियर अप्लीकेशन इंसटाल करें

और एप्लीकेशन ओपन करना है

ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना  है

assessment पर क्लिक करें

scheduled tests पर टैप करें ,पूछी गई जानकारियों का जवाब हाँ /ना में दे

फिर वीडियो इंटरव्यूज पर क्लिक करके पूछे गए सवालों के जवाब विडिओ में रिकॉर्ड करके देना होता है और आपका एग्जाम इसी प्रकार फाइनल हो जाता है।

दोस्तो इतना कुछ करने के बाद अगर आपका job में selection हो जाता है तो आपको jio team की तरफ से आपसे contact किया जायेगा तथा आपको कुछ दिन training दी जाएगी फिर उसके बाद आपको एक सिम दिया जायेगा ताकि आपके पास उस सिम के जरिए जो भी कॉल आए आप उसे उठा कर उनके प्रोब्लेम को सॉल्व कर सकें। इस तरह से आप jio कंपनी में work from home job कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *