You Tube se paisa kaise kamaye .अपना काम करने के साथ ही लाखों कमाने का तरीक़ा ।

How to earn money with yoytube -You Tube se paisa kaise kamaye ,Youtube kitna paisa deta hai,Youtube earning process,How to earn with Youtube .

Table of Contents

मैंने YouTube से कैसे कमाया ||

You Tube se paisa kaise kamaye इसकी पूरी गणित समझने के बाद कोई भी पैसा कमाना सूरु के देगा । यदि इस ब्लॉग में लिखी हुई सारी बातें को ध्यान से पढ़ लेते है तो । मैं जब पटना पढ़ता था , अचानक 2020 में लाक्डाउन लग गयी सारी कोचिंग संस्थान बंद हो गयी ।फिर लौट कर घर आना पड़ा उस टाइम मैंने अपना YouTube चैनल बनाया था । ये सोच क़र नही की मुझे पैसे कमाना है ।कारण तो कुछ और ही था ,क्यूँकि हमेशा से घर से बाहररहा था और अचानक पढ़ाई भी रुक गयी तो मन नही लग रहा था ।

Maine You Tube se 1 lakh se adhik kamaye matra 2month me सूरु में मैंने पैसे कमाने का थोड़ा भी नही सोचा था । मेरे विडीओ को थोड़ा भी लोग यदि देख लेते तो मुझे बहुत ख़ुशी होती थी , फिर और हौसले के साथ विडीओ बनाते गया । अचानक से 3 महीने बाद मेरे पुराने विडीओ चलना सूरु हो गये । और फिर पैसे ही पैसे मन और भी ज्यदा हौसले के साथ काम करने लगा । You Tube se paisa kaise kamaye

मैंने सूरु में ये कहानी एसलिए सुनायीं इसने सफलता का बहुत बड़ा राज़ छिपा है । YouTube पे आते ही लोग बेचैन हो जाते पैसे के लिए और जब उनके पैसे कमाने का time आता है तो वो यूटूब छोटे चुके होते हैं । थोड़ा सा धैर्य रखना पड़ता है ।और आपने मन में ये सोच लाना होगा की व्यूअर ही आपका संपती है यदि 10 लोग भी आपके विडीओ देख लेते हैं तो समझो आपने १० रुपए कमा लिए हो इसी हौसलों के साथ पूरी फ़ोकस कांटेंट पे देने होंगे ।

YouTube paisa kab deta hai?पूरी जानकारी ।


YouTube की कुछ सर्ते होती हैं जिसे पूरा करते ही YouTube आपका पार्टनर बना लेता है ।जो सर्ते है आपकी चैनल पे 1000 subscriber और 4000 घंटा watch time होने चाहिए ।इसके बाद Google Adsense से आपके चैनल द्वारा कमाए पैसों का 55% दे देता है और 45% खुद रखता है ।

YouTube paisa kyun deta hai ? Youtube से पैसे काहा से आता हैं ?

Google का ही प्रोडक है YouTube , Google AdWords,Google Adsense . YouTube से पैसे कमाने में इन तिनो का रोल है । सारा पैसा प्रमोशन का है । गूगल बीच में काम करता है । किसी को अपने बिज़्नेस का परचार कराने होते है तो वो गूगल के ही प्रोडक Google AdWords ke माध्यम से गूगल को पैसे देता है । Google ने अपना Video platform YouTube बनाया हैं और constant writing platform Website बनाया है ।दोनो ही जगह ओर अलग -अलग प्रकार के creator अपना content बिखेरते है और व्यूअर की भरमार होती है । Google AdWords पे आए परचर ऑर्डर को रिलेटेड कोटेंट पे चलाया जाता है और उसका पैसा कुछ गूगल रखता है और बाक़ी हम जैसे क्रीएटर जिसके चैनल पे जितने परचर चले होते हैं उस हिसाब से हमारे Google Adsense खाते में जमा के देता है । और वो पैसे महीने के 21 तारीख़ को हमारे linked खाते में चले आते हैं ।

YouTube Video पे कैसा कैसे मिलता है ?

आपके चैनल के विडीओ चलने के क्रम में आए advertising के हिसाब से पैसे काउंट होते है यह RPM और CPM के रूप में count होते

YouTube se paisa kaise kamaye | youtube video tricks 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *