Village Business Ideas in Hindi/गांव में कौन सा बिजनेस करें?

Village Business Ideas in Hindi :  जिन आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए लोग गांव से शहर जाते है , अगर उसकी आवश्यकताओ को अच्छे से समझ लिया जाए तो smart तरीके से तथा पूरी प्लानिंग के साथ काम किया जाए तो शहरी के अपेक्षा गांव में कई गुना मुनाफा कमाया जा सकता है ।work from fillage.

गांव में एक परेशानी यह है की गांव में कुछ काम करने में थोरी सी शर्मिंदगी महसूस करतें है , जबकि यही काम शहर में एक बड़े Business के रूप में और बड़े पैमाने पे किया जाता है । वैसे हमे किसी भी अपनी काम को करने में शर्मिंदगी महसूस नही होनी चाहिए । आपने एक famous Dilogue  तो जरूर सुना होगा कि कोई धंधा छोटा नहीं होता है और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है ।

तो चलिए जानते है गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? (Gaon Me Kya Business Kare) यह प्रश्न को लेकर आप सोच में तो हो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आज हम आपको 5 ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप गांव में भी शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है ।

  • किराना दुकान

दोस्तो गांव में एक किराना की दुकान खोलना एक अच्छा विकल्प माना जाता है। अगर आपके पास इस बिजनेस को करने के लिए पर्याप्त पैसे है तो इस बिज़नेस को Start कर सकते है। इसे आप 50,000 रुपए से 1,00000 रुपए से start कर सकते है , और आप महीने के 20,000 से 40,000 तक मुनाफा कमा सकते है।

मुर्गी पालन

दोस्तो मुर्गी पालन एक ऐसा बिज़नेस है जिसपे मुनाफे के लिए आपको लंबे समय तक रुकना नही परता है । इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की इस किसी बिना कौशल की शुरू किया जा सकता है , परंतु इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की मुर्गी पालन में मेहनत नही करना परता है । इसमें आपको दिमाग भी चलानी परती है तथा मेहनत भी करना परता है, साथ ही कई दाव पेज भी अजमाने परते है। आप इसे 50,000 से 1,0000 रुपए से शुरू कर सकते है तथा आप इससे महीने के 20,000 से 30,000 तक मुनाफा कमा सकते है

टेंट हाउस 

दोस्तो शादियों , पूजा कार्यक्रम तथा अन्य प्रोग्रामो में आपको टेंट की आवश्यकता तो परती ही होगी। टेंट और डीजे गांव में चलने वाला बेहतरीन बिजनेस में से एक माना जाता है इस बिजनेस में लागत से दुगुनी मुनाफा होती है और यह टेंट हाउस का बिज़नेस कभी खत्म नही होगी । आप इसे 2,00000 से 5,00000 रुपए में शुरू करके आप महीने के 50,000 से 2,00000 तक मुनाफा कमा सकते है ।

टेंट हाउस 

दोस्तो शादियों , पूजा कार्यक्रम तथा अन्य प्रोग्रामो में आपको टेंट की आवश्यकता तो परती ही होगी। टेंट और डीजे गांव में चलने वाला बेहतरीन बिजनेस में से एक माना जाता है इस बिजनेस में लागत से दुगुनी मुनाफा होती है और यह टेंट हाउस का बिज़नेस कभी खत्म नही होगी । आप इसे 2,00000 से 5,00000 रुपए में शुरू करके आप महीने के 50,000 से 2,00000 तक मुनाफा कमा सकते है ।

अनाज खरीद और बिक्री:-

 दोस्तो अनाज आप सीधे किसान से खरीदकर आप उसे अच्छे मुनाफे पर बाजार में बेच सकते है । इसकी बिज़नेस की start करते समय आपको ज्यादा पैसे भी नहीं लगाने परते है और आप कम पैसों में ही अच्छी खासी मुनाफे कर सकते है । आप इसे 10,000 से 20,000 रुपए में इस बिजनेस को start कर सकते है।

सवारी का बिज़नेस

दोस्तो गांव में सवारी का बिज़नेस एक बेहतरीन आइडिया है आप इस बिजनस को start करके काफी ज्यादा मुनाफा कर सकते है । मैं ऐसे बहुत से लोगो को जनता हु की पहले एक छोटे से ऑटो से शुरू करके आज उनके पास कई सारी बस, ऑटो, और भी ऐसे बहुत सी गाड़ी जिससे वे सवारी में इस्तेमाल करके आज अच्छे खासे मुनाफा कमा रहे है। इस बिजनस को शुरू करने के आपको 5,00000 से 8,00000 रुपए में शुरू कर सकते है , और आप महीने के 1,00000 से 15,0000 तक कमा सकते है।

FAQ

सबसे ज्यादा गांव में कौन सा बिजनेस चल सकता है?

ऐसे तो बहुत सारे बिजनेस है, जो गांव में आराम से चल सकते हैं, इसके बावजूद रेडीमेंड नमकीन और नाश्ते की दुकान, खेल और मनोरंजन की दुकान, इसी के साथ पार्लर, जिम, रियल एस्टेट डीलर, अन्य बिजनेस आप गांव में शुरू कर सकते हैं।

गांव में घर पर रहकर महिलाएं कौन सा बिजनेस कर सकती हैं?

किराने की दुकान खोल सकती हैं, टिफिन सेवा, अचार का बिजनेस कर सकती हैं, पापड़ का बिजनेस धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिजनेस, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस इत्यादि।

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

कैटरिंग का बिजनेस और मेडिकल स्टोर का बिजनेस।

क्या गांव में ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हैं?

हां, बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन रहकर कर सकते हैं, जैसे कि ब्लॉगिंग, यूट्यूब, कंटेंट राइटिंग, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, शेयर मार्केट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, अन्य बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन कर सकते हैं।

सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है?

प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस सबसे सस्ता होता है, इसके लिए कोई भी खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

गांव में कौन सा बिजनेस करें?

अगर आप गाँव में रहकर बिज़नेस करना चाहते हो तो आपको ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहिए जिसमें लागत कम लगती हो और बिज़नेस में रिस्क की मात्रा कम हो साथ में मुनाफा अच्छा हो। हमने आपको गांव में होने वाले top 5 बिज़नेस की  लिस्ट इस आर्टिकल में शेयर की है।

निष्कर्ष

जैसा कि आप लोग सोचते हैं, कि केवल पैसे कमाने के लिए शहर में ही जाना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप गांव में रहकर भी अच्छी खासी कमाई शुरू कर सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इसी के साथ आप अपने परिवार के साथ भी रह सकते हैं। आपको अपने परिवार से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल गांव में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया (Village Business Ideas in Hindi) पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है या अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *