Top 10 online earning site

Top 10 online earning site-बिना पैसा लगाये ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए |

बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 बढ़िया तरीके (Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye)

Top 10 online earning site

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye -Top 10 online earning site :- क्या आप भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है या आपने पहले भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Try किया है और आप सफल नहीं हुआ तो कोई बात नहीं आज हम आपको ऐसे 10 ऑनलाइन तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है वो भी बिना पैसा लगाये।

 अगर आप भी online paise kaise kamaye without investment search कर रहे हैं तो आज हमारा यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है। आज के इस लेख online paise kaise kamaye without investment में हम आपको 10 ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ से आप बिना पैसे लगाये घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।Top 10 online earning site

  • Refer and Earn App से पैसे कमाएT best online earning App

Refer and Earn एक पैसे कमाने का तरीका है। इसमें आपको बस अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तो, रिश्तेदारो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। जब कोई उस लिंक पर कि्लक करता है और Sign Up करता है आपको उसके बदले बोनस के तौर पर कुछ पैसे मिलते हैं। दोस्तो नीचे आपको कुछ refer and earn वाली app का नाम है आप उसे download करके पैसे कमा सकते है :- 

  • RojDhan
  •  CashKaro
  • Pocket Money
  • Paytm Money
  • Google Pay
  • Winzo Gold
  •  RapidBox App
  • lo Elo App
  • Frenzi App
  • Zupee Gold
  • BigCash App
  • MiniJoy App
  • Hago App
  • MPL Pro app
  • PayTM
  • Phone pay
  • Amazon pay

ग्राफ़िक डिजाइन एवं लोगो डिजाइन

Online paise kaise kamaye without investment में दूसरा number है ग्राफ़िक डिजाइन एवं लोगो डिजाइन का काम। इसमें आपको design skills आनी चाहिए बाकी social media एवं digital agencies की मदद से आपको भरपूर काम मिल जाएगा। मैं आपको कुछ sites का नाम भी बता देता हु नीचे दिए हुए साइट्स पर जाके अपना account open करके आज से  ही पैसे कमाना शुरू कर दीजिए:-

  • Fiverr
  • Upwork
  • ManyPixels
  •  99designs
  • Freelancer.com

PTC Site से पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन थोड़ा extra earning करना चाहते है तो PTC site se without investment paise kamaye. PTC का full form है “Paid to click”. इसमें आपको दूसरी वेबसाइट की advertisements पर क्लिक करना है और उन्हें 10 से 20 seconds तक पढ़ना है। आपको पैसे हर एक advertisement देखने पर मिलेंगे। ऑनलाइन इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी जंहा आपको सिम्पली अकाउंट बनाना है और steps को follow करना है और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाए 

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और गूगल से पैसे कैसे कमाए की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप यूट्यूब के जरिए एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जो आज के टाइम में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और धीरे-धीरे और भी ज्यादा बढ़ ही रहा है पापुलेशन तो आप youtube start करके भी एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो इस काम को 1 महिलाएं भी घर बैठे कर सकती हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकती है | आपको जिस टॉपिक में बेहतर नॉलेज है उसी टॉपिक का आप वीडियो बनाएं ताकि आप बेहतर तरीके से अपने वीडियो में बता पाए | यूट्यूब काफी अच्छा जरिया माना जाता है पैसे कमाने का और इस काम को आप बिना इन्वेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते हैं | 

अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं थोड़ा-बहुत आपको यूट्यूब की नॉलेज होनी चाहिए तभी आप बेहतर तरीके से यूट्यूब में सफल हो पाएंगे | यूट्यूब एक ऐसा जरिया है जो ऑनलाइन की दुनिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है तो आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो youtube का Use कर सकते हैं और no investment के इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं या आप चाहे तो थोड़ा पैसा लगाकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

YouTube se paisa kaise kamaye?

Facebook  से पैसे कमाए 

बिना पैसा लगाए पैसा कमाना और bina investment paise kaise kamaye की बात करें तो फेसबुक के जरिए भी आप एक अच्छा पैसे कमा सकते हैं | फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो काफी ज्यादा यूज होने वाला प्लेटफॉर्म है | इसको आप अपने स्मार्टफोन से या लैपटॉप से काफी आसान तरीका से काम कर सकते हैं और एक अच्छा कमाई कर सकते हैं फेसबुक के जरिए | फेसबुक में पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिस तरीके का आप Use कर कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और काफी लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं।

अगर हम बात करें फेसबुक से पैसे कितने कमा सकते हैं तो इसका कोई लिमिट नहीं है आप जितना काम करेंगे उतना बेहतर तरीके से आप पैसे कमा पाएंगे | मैं आपको बता दूं फेसबुक में पेज और ग्रुप होते हैं तो आप चाहे तो फेसबुक पेज और ग्रुप के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे मैंने बताया एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा और भी कई सारे तरीके बताएं उस तरीके को अपनाकर भी  एक अच्छा अर्निंग कर सकते है फेसबुक के जरिए । 

ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए

बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए की बात करें तो blogging करके भी एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं |  ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए आप एक बेहतर तरीके से पैसे कमा पाएंगे और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप blogger.com पर भी बिना पैसे का ब्लॉग बना सकते है या आप के पास  थोड़ा पैसा है तो आप डोमिन खरीद सकते हैं और ब्लॉग स्पॉट पर अपने डोमेन को कनेक्ट कर कर काम शुरू कर सकते हैं | 

जो आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉग ही हैं जिस पर यह आर्टिकल डाला गया है तो इसी तरह से आपको जिस चीज में बेहतर नॉलेज हैं उस टॉपिक में आप ब्लॉक बना सकते हैं।

अगर हम बात करें ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की तो ब्लॉगिंग से कई सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं | इसके अलावा स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए पैसे कमा सकते हैं  जैसे किसी ब्रांड को प्रमोशन करके इसके अलावा  एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं | 

मैं आपको बता दूं आपके ब्लॉक पर जितना ज्यादा लोग आएंगे यानी के जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा बेहतर तरीके से पैसे कमा पाएंगे।

Game से पैसे कमाए 

बिना पैसे का पैसे कमाना चाहते हैं तो गेम के जरिए भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | कई सारी आपको एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसके जरिए आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं | ये सब गेम में अलग अलग तरीका होता है पैसे कमाने का तो आप चाहे game के जरिए भी एक अच्छी कमाई कर सकते हैं और जितना आप इस पर काम करेंगे उतना आप कमा पाएंगे तो आप बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते हैं या बिना पैसे के पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप गेम खेल कर अच्छी कमाई कर सकते | 

यह जो भी मैं आपको apps बताऊंगा यह आपको गूगल प्ले स्टोरी मिल जाएगा अगर आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। दोस्तो मैं कुछ games का नाम बताता हूं आप इसे खेलकर पैसा कमा सकते है जो की नीचे दिया गया है:-

  1. RummyCircle
  2. Ludo Supreme
  3. Real cash games
  4. Winzo
  5. Mobile Premier League
  6. Galo: Earn Money
  7. Play Games
  8. Brain Baazi
  9. Rush (Launched by Hike)
  10.  Gamezy
  11. mGamer
  12. Ludo 

Freelancer से पैसे कमाए 

आप भी जानते होंगे कि आज का जो युग है वह Digital युग है ऐसे में अगर आपके पास कोई डिजिटल स्किल है तो आपके पास घर बैठे पैसे कमाने का सुनहरा अवसर है.

बिना पैसे लगाये यानि Without Investment आप अपनी स्किल को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम अपनी Skill बेच कर कैसे पैसे कमा सकते हैं. चलो इसका जवाब भी जानते हैं. 

अपनी Skill को बेचने के लिए आपको Client को ढूंढने कहीं जाने की जरुरत नहीं है, इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी Website मौजूद हैं जहाँ से आप ऐसे लोगों को ढूंड सकते हैं जो अपना काम करवाने के लिए Freelancer को Hire करते हैं.

फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे कि – Freelancer, Fiverr, Upwork आदि.

Freelancer के रूप में काम करने के लिए आपके अन्दर कोई ऐसी Skill होनी चाहिए जिसे आप बेच सकते हो. कुछ Popular Freelancer Skill हमने आपको Suggest की हैं –

  • Content Writing
  • Website Design
  • Graphic Design
  • Data Entry
  • Video Editing
  • SEO
  • Photoshop

Online Photo बेचकर पैसे कमाए

यह काम उनके लिए है जिन्हें Photography में Intrest है. अगर आप किसी चीज की अच्छी फोटो लेते हैं तो आप उसे Online बेच सकते हैं और बिना एक रुपया खर्च किये पैसे कमा सकते है. आप Nature, Place, People, Thing आदि प्रकार की फोटो Capture कर सकते हैं और उन्हें बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

वैसे फोटो Sell करने की बहुत सारी Website उपलब्ध हैं पर उनमें से कुछ हमने आपको Suggest की हैं जहाँ पर आप फोटो बेच सकते हैं –

  • IStock
  • Shutterstock
  • Photobucket

इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर Watermark लगाकर भी बेच सकते हैं।

Captcha Solve करके पैसे कमाए

Captcha Solve Karke Paise Kamaye अगर आपके पास ज्यादा टाइम है तो आप captcha solve करके भी पैसे कमा सकते है ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा का सबसे आसान तरीका भी यही है इस काम में आपको captcha images और exact characters को देखना पड़ेगा और उन्हें सॉल्व करना पड़ेगा इस काम से पैसा कमाने के लिए आपकी स्पीड अच्छी होनी चाहिए आपको 1000 कॅप्टचा को सॉल्व करने पर आपको 2$ तक मिलते है अगर आप भी ये काम करना चाहते है तो नीचे आपको कॅप्टचा सॉल्व करके पैसे कमाने की वेबिस्ते की लिस्ट दी गयी है। Paise kaise kamaye

Top 10 Captcha Solver Sites-Top 10 online earning site

  • Kolotibablo
  • MegaTypers
  • CaptchaTypers
  • ProTypers
  • Captcha2Cash
  • 2Captcha
  • Qlinkgroup
  • VirtualBee
  • FastTypers
  • PixProfit

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर online paise kaise kamaye without investment केTop 10 online earning site तरीके बताये है। इस लेख में बिना पैसे खर्च किये पैसे कैसे कमाए में जो तरीके हमने आपको बताये हैं उसके लिए आपको अपने interest के हिसाब से कुछ चीजें सीखने की जरुरत होगी और आपके अन्दर थोड़ा धैर्य रखना होगा। ऑनलाइन पैसे कमाने में कुछ समय जरुर लगता है और यह समय कितना लगेगा यह आपके मेहनत पर निर्भर करता है।

Digital marketing kya hota hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *