Table of Contents
Hotel Booking App in India.

Hotel booking kaise kare in Hindi:- दोस्तो आज के समय में कौन नही घूमना पसंद परता है, दोस्तों अगर आपको कही घुमने जाना होता है तों आपको वहाँ पर ठहरने क़े लिए Hotel की जरुरत होती है आप घर बैठे वहाँ पर आसानी से hotel book कर सकते है । दोस्तो आप hotel booking का काम घर से भी कर सकते और आप वहा होटल में जाने के बाद भी कर सकते है। तो अगर आप भी कही जा रहे हो और आपको भी hotel की need पर गई तो उसके लिए आपको होटल बुक करना आना चाहिए।
इस बदलते हुए Technology ने सब कुछ आसान कर दिया है इसमें आप hotel के room का interior भी देख सकते है जिससे आपको Hotel book करना बहुत आसान हो जाता है.।best Hotel bookin app in India
आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप आसानी से Hotel booking कर सकते है. इसमें हम आपको Hotel booking kaise kare और online hotel booking kaise kare बताएँगे. आप बढ़े आसानी से अपने mobile से hotel की Booking कर सकते हैं।
1.oyo 2.MakeMyTrip 3.GoiBibo 4.Trivago 5.Expedia 6.Agoda 7.ClearTrip 8.yatra.com 9.booking.com
भारत किसी भी शहर में ऑनलाइन आपने मोबाइल से ऑफ़र के साथ होटेल booking कर सकते हैं |best Hotel bookin app in Indiabest Hotel bookin app in India ।हम Website और App क़े माध्यम से Hotel booking कर सकते है लेकिन आज में आपको Oyo room से कैसे hotel book करें इसके बारे में करेंगे क्योंकि आज समय hotel book करने के नाम पर सबसे पहले Oyo का ही नाम आता है । OYO Room आज के समय में सबसे Popular है।
Hotel booking kaise kare in Hindi (होटल बुक कैसे करें)
अगर हम hotel book करते है तो हमें Internet पर बहुत सारी website मिल जाती है जैसे oyo, MakeMyTrip, GoiBibo, Trivago, Expedia, Agoda, ClearTrip, yatra.com और booking.com है. आज के समय में हमारे पास बहुत सारे option है Hotel booking क़रने के जो हम घर बैठे आसानी से कर सकते है. हम Hotel book दो तरीक़े कर सकते हैं best Hotel bookin app in India
- Website
- App
हम Website और App क़े माध्यम से Hotel booking कर सकते है लेकिन आज में आपको Oyo room से कैसे hotel book करें इसके बारे में करेंगे क्योंकि आज समय hotel book करने के नाम पर सबसे पहले Oyo का ही नाम आता है । OYO Room आज के समय में सबसे Popular है।
Hotel book करने के लिए आपको App download करना होगा।
#Best Hotel Booking app .
1.Goibibo -यहाँ आप किसी भी छोटे -बड़े शहर के लिए होटेल बुकिंग के सकते हैं।मात्रा इस एक ऐप्लिकेशन के माध्यम से आप Hotel,Train,Flight तिनो की बुकिंग के पाएँगे । यानी कि हनीमून प्लान के रहे हो आप तो सबसे पहले ये ऐप्लिकेशन तो आपके फ़ोन में होने ही चाहिए ।Click here
I.अपने मोबाइल के play स्टोर या डिरेक्ट। क्लिक के के इंस्टॉल के लेंगे ii .आसानी से आपने मोबाइल no या ईमेल से लॉगिन के लेंगे ।iii.अपने जगह को सर्च के के Hotel ,Train या Flight की bookin के पाएँगे ।best Hotel bookin app in India
2. OYO सस्ते होटेल के लिए मशहूर होटेल जिसे आप बिना payment किए भी बुकिंग के पाएँगे और यहाँ couple friendly होटेल मिलते है ।मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से आसानी इसे बूक के पाएँगे ।Download OYO :- Click here
Oyo se hotel book Kaise Kare in Hindi
OYO बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गया है इसका मुख्य कारण है कि यहाँ पर आपको Cheap Rate में Hotel मिल जाता है जो आपको ओर कहीं नही मिलता है Oyo से hotel book करना बहुत ही आसान है. आजकल प्रत्येक location पर आपको oyo hotel मिल जाएगा।इसमें एक ख़ासियत यह है कि आप Hotel room की Photo और Rating देखकर आसनी से बुक कर सकते है.best Hotel bookin app in India
Oyo से hotel book करने के लिए सबसे पहले app को download करेंगे। Download हुए App को signup करें इसके लिए आप अपने mobile number से Account create कर सकते हैं
OYO hotel Full Booking process in hindi
आपको अपना mobile number डालना है जैसे ही आप number डालते है फिर आपके पास OTP आएगा। अब OTP fill करना है OTP डालते ही आपका account बन जाएगा।
How to Booked Room in OYO Hotel .https://youtu.be/4UNHDnQticg
होटल Site & Appका नाम /best Hotel bookin app in India
- oyo
- MakeMyTrip
- GoiBibo
- Trivago
- Expedia
- Agoda
- ClearTrip
- yatra.com
- booking.com
ये सारे App & sites एक प्रकार से sellers platform है जो कई प्रकार के होटेल को अपने माध्यम से book कराता है।
Unmarried Couple hotel book Kaise Kare
अब Unmmarried couple भी आसानी से hotel book कर सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के क्योंकि OYO company ख़ास आपके लिए यह Service लाया है. OYO चाहता है कि Couple को बिना किसी परेशानी के Room available करा सके और Unmarried couple को अपने partner क़े साथ कुछ वक़्त बीता सके।
Oyo से Unmarried couple के लिए Room ढूँढना बहुत आसान है बस आपको Oyo app की website या Oyo app पर जाना है और Relationship mode को update करना है।
OYO RELATIONSHIP MODE KAISE ON KARE
सबसे पहले oyo app open करें
अब Right side में 3 line पर tap करें
उसके बाद अपने नाम पर tap करें।
अब Releationship mode को On करें।
फिर niche scroll करें अब अपने दोनो कि id के हिसाब से city का नाम डालें।
उसके बाद save पर tap करें
अब अपनी location क़े हिसाब से hotel search करते है तो आपके सामने वो ही hotel दिखाई देंगे जिनमे Couple Allow है अब आसनी से Hotel book कर सकते है.
दोस्तो ये तो आपने समझ लिया की कैसे आप oyo app se hotel book कर सकते है और अगर आप unmarried Couple hai तो भी कैसे बुक कर सकते है।
तो अब आपको ये भी जानना जरूरी है की आप जब hotel book कर रहे है तो आपको होटल बुक करने से पहले कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी।
Hotel book करने से पहले ध्यान देने वाली कुछ बातें
Hotel बुक करने से पहले हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते है जिसका भुगतान हमें बाद में करना पड़ता है इसलिए कुछ ऐसी बातें होती है जो आपको जानना बहुत ज़रुरी है।
- जब आप Hotel booking करते है तों पहले उस hotel का Review जरुर देख ले कि Hotel कि service कैसी है य फिर कोई और घपला तो नही है।
- Hotel में कमरा book करने से पहले Hotel क़े charge और Tax क़े बारे में खुल कर बात कर लें जिससे आपको कोई बाद में परेशानी ना हो।
- होटल में जाने के बाद रूम के लाइट सब बंद करके Hidden camera का पता लगा लेना चाहिए क्योंकि बहुत से होटल में कैमरा भी लगा होता है
- जब किसी दूसरे शहर में जाते है तों hotel booking क़े साथ साथ गाड़ी कि Parking के बारे में पुछ ले जिससे आप अपनी गाड़ी सुरक्षित रख सके।कभी कभी hotel वाले parking की facility तों रखते है लेकिन बाद में उसका charge भी लेते है
- आपको पता ही है बढ़े Hotel क़े साथ साथ छोटे बहुत से Hotel खुल चुके है और कुछ Hotel तो गलियों में खुले होते है इसलिए hotel book करने से पहले location जरुर देख ले की वहाँ public transportation आसानी से मिल सकता है या नही ?
आप Direct भी Hotel की Booking कर सकते हैं यहाँ से आपको सिर्फ़ form fill करना है।
मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत पसंद आयी होगी इसमें हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले question सारे cover किए है आगर आपको hotel book करने में कोई परेशानी हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है हमारी टीम आपकी जरूर सहायता करेंगी।