oyestor mushroom farmimg

Mushroom ki kheti ! मशरुम की खेती से लेकर मुनाफ़ा तक पूरी जानकारी ।

Mushroom ki kheti अपने घर से करे और लाखों कमाए 500% से अधिक तक का मुनाफ़ा कमा सकते हैं । सही जानकारी के अभावों में लोग खेती तो करते हैं , प्रांतु मार्केटिंग के अभावों में ज़्यादा मुनाफ़ा नहीं कमा पाते हैं ।

Mushroom ki kheti kaise karen ? ओएस्टर मशरुम की खेती का देसी तरीक़ा ।

Mushroom ki kheti

अपने घर पे आसानी से ओएस्टर मशरुम की खेती कर सकते हैं । आसानी से 25000₹ कमा सकते हैं ।आइये पूरी बिधी समझते हैं ।

Ghar pe mushroom ki khti

मशरूम एक लाभदायक उत्पाद है जो खाद्य उत्पादों की एक अहम श्रृंखला है। मशरूम उत्पादन एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है जो उचित ढंग से संचालित किया जाता है। यदि आप एक छोटे स्तर पर मशरूम उत्पादन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  1. संभवतः सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपको उचित ढंग से ज्ञान और समझ होना चाहिए। मशरूम उत्पादन एक विशेष कौशल है जो आप एक उत्पादक के रूप में खरीद सकते हैं या फिर एक प्रशिक्षित व्यक्ति से सीख सकते हैं।
  2. मशरूम उत्पादन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें। एक अच्छे मशरूम फार्म के लिए सुखे और ठंडे स्थानों का चयन करना जरूरी होता है। इसके अलावा, एक सुखा और फील्डी भूमि भी जरूरी होती है।
  3. उपयुक्त उपकरण जैसे एयर कंडीशनिंग, वेंटिलेशन, प्रकाश आदि की आवश्यकता होती है।

खेती की सामग्री :- 5kg मशरुम का बिज़ लें + 50 प्लास्टिक का बैग + 25kg भूसा

खेती की बिधी :- 100 lit पानी में formalin liquid 150ml मिला दें ( भूसा को फ्रेश कर देगा ) 10kg भूसा मिला दें 15 घंटे तक छोड़ दें । फिर भूसा को छान कर पानी गरने के लिये 3 घंटे छोड़ दें । अब पैकेटिंग करना सुरू कर दें ।

पैकेटिंग बिधी :- एक पैकेट के लिए 100g बीज लें ।पैकेट में थोड़ा भूसा रखे फिर थोड़ा बीज डालें फिर भूसा डालें फिर थोड़ा बिज़ ऐसे ही 3 लेयर तक बिज़ डालें । पैकेट को रबड़ से पैक कर दें । ऐसे कर के 50पैकेट बना लें ।

पैकेट को कहाँ रखें :-

Room for mushroom farming

अपने घर में किसी रूम में रस्सी के मदद से रैक बना दे जिसपे पैकेट आसानी से रखा जाये ।ध्यान रहे रूम का ताप 30डिग्री सेल्सियस से कम होना चाहिए । कभी कभी पानी का स्प्रे देते रहें ।

#1 मशरुम की खेती में लागत

120₹kg के हिसाब से -50 पैकेट के लिए 5kg बीज लगेंगे = 600₹ का बीज .

  • 50 पैकेट के लिए लगभग 40kg सूखा भूसा लगेंगे जिसकी लागत 400₹
  • 50 प्लास्टिक के बैग की क़ीमत = 50₹
  • 50 रबड़ =20₹
  • मज़दूरी -100₹

इसप्रकार कुल लागत =600₹+400₹+50₹+20₹+100₹ = 1170₹

मशरुम की मार्केटिंग/ mushroom selling price and profit

  • 50 बैग में लगभग 100kg तक मशरुम की उपज होगी ।
  • 120₹ तक होलसेल price के हिसाब से 100kg ka = 12000₹

#2 मशरुम की खेती से मुनाफ़ा। mushroom farming profit.

अबतक 50 बैग के लागत को हमने जाना जो है 1170₹ इसके साथ ही इसकी उपज जो लगभग 100kg को भी जाना जिसकी मार्केट में बिक्री 12000₹ की होती है ।

इसप्रकार मुनाफ़ा = 12000-1170₹= 10830₹ यानी लगभग 9 गुणा

#3 mushroom marketing in india and abroad । मशरुम कैसे बेचे ?

mushroom marketing in india and abroad

सब्जि के लिये ताजी मशरुम ख़रीदना लोग पसंद करेंगे । व्यापारी को ताजी मशरुम दे और फिर जो मशरुम भी बिक पता है उसे रिटर्न ले ले । बचे हुए मशरुम को सूखा के अन्य प्रोडक्ट बना के बेच सकते हैं ।

मशरूम विपणि एक विकासशील और लाभकारी कृषि क्षेत्र है, जो भारत में और विदेशों में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मशरूम उत्पादन के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है और लोग इसे आकर्षक व्यवसायिक अवसर के रूप में देख रहे हैं।

भारत में मशरूम विपणि उद्यम तेजी से बढ़ रहा है। विभिन्न प्रकार के मशरूम जैसे कि बटन मशरूम, धूप मशरूम, शितल मशरूम, शितली बटन मशरूम और ओस्ट्रिच मशरूम भारत में उत्पादित किए जाते हैं। मशरूम विपणि के लिए उपयुक्त जलवायु और भौगोलिक शर्तें भारत में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध हैं, जो मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देते हैं।

भारतीय मशरूम विपणि उद्यम ने नए बाजार और विपणि अवसरों को खोला है, जैसे कि फूड सेवा उद्योग, रेस्टोरेंट, होटल और रेडी-तैयार खाद्य उत्पाद उद्योग जहां मशरूम का उपयोग बढ़ता जा रहा है | ऐसे में मशरुम का प्रोडक्ट बना के भारत और बिदेश में इसकी आसानी से बड़े अस्तर पर मार्केटिंग कर सकते है |

मशरुम प्रोडक्ट फॉर सेल ;- आचार ,मुरब्बा , candy जैसे सुद्ध देशी प्रोडक्ट खरीदने के लिए www.taajamushroom.com पे डायरेक्ट order करें या whatsapp :- 9153542877 पे massage करें |

#4 मशरुम से बनने वाला प्रोडक्ट ।

  • मशरुम का आचार
  • मशरुम का पापड़
  • मशरुम का मुरब्बा
  • मशरुम का बिस्किट
  • मशरुम का लड्डू और पेड़ा
  • मशरुम का कैंडी
  • मशरुम का चॉकलेट
  • मशरुम का नूडल्स

#5 Oyestor mushroom farming Video in hindi

machhali palan se munafaclick here
Youtube se paisa kaise kamayeclick here
new business ideas in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *