ED kya hai ? कौन है इसका मालिक ।ED Ka kya karya hai ।पूरी जानकारी .

ED kya hai इससे पहले जानते हैं ED का full form Enforcement Department होता है , जिसे हिंदी में प्रवर्तक निदेशालय कहते हैं । ed की स्थापना 1may 1956 में फेरा के नियमो की ख़याल रखने हेतु की गयी थी ।FERA यानी विदेशी विनियम नियंत्रण विधियों के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रवर्तक निदेशालय यानी ED का गठन किया गया । शुरू में केवल मुंबई और कोलकाता ही इसकी शाखाएँ थी ! ed ने बतक लगभग 1 लाख करोड़ रुपए को पकड़ा है , पिछले 3 साल की बात करें तो लगभग 33 हज़ार करोड़ रुपए पकड़ी है ।
FERA 1947 (Foreign exchange regulations act ) विदेशी व्यापार तथा मुद्रा में लेनदेन में विसेश नियम पालन करने को कहता है । एसकी स्थापना भारत के स्वाधीनता वर्ष 1947 ई. में की गयी । समाए बदलते गया और वर्ष 1973-1977 ई. में इसे मंत्रिमंडल , सचिवालय , और प्रशासनिक सुधार के अंदर रखा गया ।

FEMA 1999 (Foreign Exchange Management act ) :- 1999 ई. में अटल बिहारी के सरकार में FERA के नाम को बदलकर FEMA के दिया गया । जो 1-06-2000 को प्रभावी हुवा । इसके देख -रेख में ED कार्य करती है यानी इसके प्रावधानों के उल्लंघन की जाँच तथा नियमन प्रवर्तक निदेशालय के नामित पराधिकारियो द्वारा किया जाता है ।

PMLA 2002 (Prevention of Money Laundering Act ) जिसे हिन्दी में धन शोधन निवारण अधिनियम कहते है । सीधा तौर पे ब्लैक मनी को वाइट मनी बनाने के तरीक़ों की जाँच के लिए अधिनियम PMLA 2002 ई. में लाया गया । कोई व्यक्ति ग़लत तरीक़े से धन अर्जित करने के पश्चात उस धन से कोई नेक कार्य में भी अपने संपती को छुपाता है तो भी जाँच में पाए जाने पर ED उस सम्पती को हिरासत में ले लेगी ।

ED ka kya karya hai ? भारत सरकार के वितमंत्रलाए के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष जाँच एजेन्सी है ।PMLA २००२ के अनुसार कला धन का पता लगा कर उसे अपने हिरासत में लेती है । मुक़दमा में दौरान अगर व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वो जप्त की हुई सम्पती भारत सरकार के वितमंत्रलाए को दे देती है । अगर व्यक्ति निर्दोष साबित होता तो पुनः उसकी सम्पती उसको लौटा देती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *