E shram card registration अपने मोबाइल से सिर्फ़ 5 मिनट में ।।

E-shram card Registration online simple , eshram card kaise banaye ,eshram card kya hai puri jankari . बिना कोई पैसा दीए अपने मोबाइल से ही आसानी से श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ।।

ई-श्रम पोर्टल के तहत रजिस्टर्ड असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 12 डिजिट का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN number) जारी किया जाता है, जो देश के हर एक कोने में मान्य होगा.इस ई-श्रम कार्ड (E shram Card) कहा जाता है. देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है. जैसे कि सरकार कोई भी विशेष योजना लाने से पहले उसके लाभको का रेकर्ड पता करती है एसप्रकार श्रमिकों की रेकर्ड के साथ उनके लिए बिसेस योजना की त्यारी किया जा रहा है ।।

shram card registration process step by step

E shram card yojna latest tweet’s
  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट (eshram.gov.in) पर जाना होंगा।
  • होम पेज पर जाकर आपकों REGISTER on E-Shram के विकल्प पर क्लिक करना होंगा।
  • अब आपके सामने नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार लिंक मोबाईल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज करना होंगा।
  • अब आपको आपके आगे बढ़ते हुए मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के विकल्प पर क्लिक करना होंगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में टाईप करना होंगा।
  • अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होंगा।
  • इस प्रकार आप ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्टर कर पायेंगे।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा और जिसमें नाम, पता, आय, आयु, आदि सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में अपने फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा कर दे।

E shram card से होनेवाले लाभ Profit of e-shram card registration.

श्रमिकों को वर्तमान और भविष्य में मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में । profit of Eshwaran card

  • यह पोर्टल केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा लांच किया गया है।
  • ई-श्रमिक पोर्टल के माध्यम से 38 करोड़ श्रमिकों का ऑनलाईन डाटा तैयार किया गया है।
  • यह डाटा आधार कार्ड से लिंक किया जायेंगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों, रेहड़ी वालों, और घरेलू कामगारों को एक साथ इस पोर्टल पर जोड़ा जायेंगा।
  • पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, जिस कार्य में कुशल है उसकी जानकारी, और परिवार से संबधित सभी जानकारिया इस पोर्टल पर उपलब्ध होंगी।
  • इस पोर्टल के द्वारा श्रमिक को 10 अंको वाला ई-कार्ड मिलेंगा जिसके माध्यम से श्रमिक कई योजनाओं का लाभ पा सकेंगे।
  • E Shram Card बनने के बाद आप कई योजनाओं का लाभ एक साथ प्राप्त कर सकेंगे जिसमें प्रधानमंत्री श्रम मानधन योेजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि शामिल है।
  • प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना के अंतर्गत श्रमिकों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने पर सरकार 3000 रूपये प्रतिमाह प्रदान करेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकार श्रमिकों का बीमा करेंगी जिसमें दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो लाख की धनराशि श्रमिक के परिवार को दी जायेंगी। इसी तरह अगर दुर्घटना में श्रमिक को स्थाई या आंशिक विकलांगता आ जाती है तो सरकार उस श्रमिक को एक लाख की धनराशि प्रदान करेंगी।

E-shram card registration direct link :- https://register.eshram.gov.in/#/user/self

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *