csc kya hai ,online csc registration ,

csc kya hai ? online earning . csc registration.CSC से क्या क्या काम कर सकते हैं?

csc kya hai ,online earning after esc registration ,work online after csc log in ,

Table of Contents

CSC kya hai (Common Service Centre) बदलती दुनिया में हरेक काम डिजिटल होते जा रहा है, ऐसे में गावों में ऑनलाइन सेवावो जैसे सुविधा आसानी से पहुचाने के लिए CSC यानि Common Service Centre चालू किया गया  ,जिसके माध्यम से देश के नागरिको के विभिन प्रकार के दस्तावेज को तैयार किया जाता है। इस सेवा केंद्र के माध्यम से विभिन प्रकार के कार्य किये जाते है। यह जन सेवा केंद्र किसी भी गांव के स्तर पर इंटरप्रेन्योर के द्वारा चलाये जाते है।

CSC क्या है ? /csc kya hai

जरा सोचिये अब हरेक काम डिजिटल रूप में हो रहा है , जैसे बैंक से पैसा लेन -देन करना , कोई दस्तावेज जामा करना ,सभी काम ऑनलाइन माध्यमो से होने लगा है , जो देश के विकाश में एक महत्वपूर्ण कदम है | ऐसे में बहूत से ऐसे लोग है जो खुद से ऑनलाइन सुविधा का लाभ नही ले पा रहे है | सरकार ने सोचा की इनके लिए भी कोई बेवस्था किया जाये जिससे की बाकि के वो सारे लोग भी उस सुविधा का लाभ ले सके जिन्हें ऑनलाइन सेवा का लाभ खुद से लेने में परेशानी होती हो | ऐसे में जन सेवा केंद्र की बेवस्था किया गया जिसे इंग्लिश में Common Service Centre यानि CSC काहा जाता है ||

csc kya hai ,online csc registration ,

CSC registration कैसे करें |

CSC यानि जन सेवा केंद्र या जन सहायता केंद्र कैसे खोले , इससे पहले ये जानना महत्वपूर्ण है कि कौन खोल सकते हैं ? दोस्तों आपके पंचायत की ही वो ब्यक्ति जो डिजिटल की जानकारी रखता हो और अधिक से अधिक लोगो का ऑनलाइन काम आसानी से कर सकता हो वही ब्यक्ति जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं | इसके लिए ऑनलाइन TEC सर्टिफिकेट के साथ CSC के ऑफिसियल साईट पे रजिस्ट्रेशन करने होते है |

CSC registration process /कॉमन सर्विस सेंटर CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

Important Ducument for csc registration

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले सदस्य का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए एक कैंसिल चेक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड में आवेदक का नाम बिलकुल एक जैसा होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए – सेविंग या कर्रेंट कोई भी चलेगा।
  • CSC सेंटर खोलने वाली जगह का लोकेशन स्पष्ट होना चाहिए –
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए

CSC में रजिस्ट्रेशन करने यानि CSC केंद्र खोलने के लिए दिए गए लिंक Click पे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

CSC Login :- csc की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको digitalseva.csc.gov.in के ऑफिस वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने प्राप्त आईडी को cscLogin करके आप हर पल के अपडेट हो जा पाएंगे साथी आए नए सुविधा का लाभ उठा पाएंगे

csc login :- Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *