बालू की माप में चोरी कैसे होती है ?

Balu kaise napa jata hai || बालू और गिट्टी के चोरी से बचे ।

Balu kaise mapa jata hai ,balu ki chori kaise hoti hai , how measure sand truck in hindi , sand measure ideas in hindi. बालू और गिट्टी के मापने का सही तरीक़ा के साथ जाने बालू की चोरी कैसे होती है ॥ तो आज हम जनेंगे बालू की ट्रक मापने का तरीक़ा और formula .trolley napne ka tarika

बालू की माप में चोरी कैसे होती है ?
balu kaise napa jata hai,
1 fit12 inch
बालू मापने का फ़ार्मूलाlbh
ऊँचाई का तरीक़ासभी ऊँचाइयों का औसत
1 mann40kg

बालू मापने का तरीक़ा /Balu kaise napa jata hai .

बालू से भरी ट्रक को दो तरीक़े से आसानी से नापा जा सकता है । ट्रक की लम्बाई (l) *चौड़ाई (b) * गहराई (h) इतना मापने के बाद formula द्वारा आसानी परिमाण प्राप्त किया जाता है । बालू से भरी ट्रक की गहराई २ तरीक़ों से मापा जाता है । 1. बालू के भरी अस्तर तक चिन्ह लगा देंगे फिर ट्रक ख़ाली होने के बाद आसानी से माप लेंगे । 2. छड़ द्वारा बालू की गहराई को माप सकते हैं ।

बालू की माप में चोरी कैसे होती है ?

बालू की ट्रक की 3 मापो में लम्बाई और चौड़ाई की माप आसानी से समझ तो आ जाता है परंतु उसकी गहराई की माप समझने में थोड़ी परेसानी होती है । ट्रक के डब्बे में बालू का स्तर एक समान नही होने से अलग अलग जगहों पे गहराई की मान भिन्न होता है । ऐसे में गहराई की कई अलग अलग माप हो जाति है । और इसी में चोरी हो जाति है ।

Balu kaise napa jata hai || बालू मापी में चोरी ॥ measure sand truck.
https://youtu.be/NZ2UDKZ6uQQ: Balu kaise napa jata hai || बालू और गिट्टी के चोरी से बचे ।

बालू से भरी ट्रक की गहराई कैसे मापे ।

बालू से भरी ट्रक के डिब्बे में एक बराबर स्तर में बालू नही होने पे जहां लेग अधिक बालू है एक वहाँ गहराई माप ले फिर एक बीच में और फिर एक अंतिम छोर पे , एसप्रकार सारे मापों का औसत मान निकाल लें । जैसे यदि माप 5fit 4 fit और 3fit हो तो औसत माप = 5+4+3 /3 = 4 fit इसप्रकार गहराई की एक सार्थक मान प्राप्त होता है ।

बालू मापने का सूत्र / how to measure sad truck . balu ka formula

वैसे तो बड़े आसान सूत्र है lbh यानी लम्बाई *चौड़ाई *और गहराई का गुणाँफल । परन्तु मापने के दौरान माप फ़िट और इंच डोनो में मापा जाता है जैसे यदि हिम लम्बाई माप रहे तो 14 फ़िट 2इंच माप आया और चौड़ाई =7fit 6inch गहराई = 4 fit 2inch तो सबको पहले इंच में बदल देंगे फिर फ़ाइनल गुना होने के बाद fit में बदल देंगे । इंच में बदलने के लिए fit के मान में 12 से गुना के देंगे और पहले से प्राप्त इंच को जोड़ देंगे । जैसे इसप्रकार से लम्बाई का मान 168+2 =170inch ऐसे ही चौड़ाई = 90inch गहराई = 50inch बालू की माप = 765000 inch3(सभी को गुना किया गया) अब इसे पुनः फ़िट में बदलेंगे तो इसके लिए 1728(12*12*12) से भाग देंगे । तो प्राप्त मान 442.70 fit

Balu ka truck napne ka formula

Balu rate in Bihar

Balu rate in bihar 5500₹-6500₹ (दूरी के हिसाब से ) प्रति 100मन यानी ढाला की माप क्यूब फ़िट में | किसी भी ट्रक या किसी भी ढाला की मापी आपने सुविधा अनुसार क्यूब फ़िट में मापने के बाद । एसी रेट से बिहार में बालू की बिक्री हो रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *